विज्ञान-सामाजिक-आर्थिक विकास (एसएसईडी) अंग्रेजी हिंदी
सामाजिक आर्थिक विकास के लिए विज्ञान
|
उद्देश्य
|
सामाजिक आर्थिक विकास के लिए विज्ञान
|
कायर्क्रम 1. कौशल विकास कायर्क्रम- टेक्नोलॉजी प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न लक्ष्य समूहों हेतु कौशल विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किये जाते है। वैज्ञानिक संस्थाओं में उपलब्ध विभिन्न प्रौद्योगिकीयों को शा./अशासकीय संस्थाओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में कौशल विकास एवं आर्थिक उन्नय हेतु स्थानान्तरित किया जाता है। अ- गैर पारम्पारिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना
ब- जैविक कृषि (जैव अपशिष्ट प्रबंधन) मे वैज्ञानिक प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करना :-
परिषद् द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कायर्क्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बढाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। महिला केन्द्रित कार्यक्रम निम्नानुसार प्रस्तावित है
यह सामुदायिक विकास की महत्वपूर्ण गतिविधि है। क्लस्टर विकास द्वारा ग्रामीणों के पलायन को कम किया जा सकता है। इसके माध्यम से लक्ष्य समूहों द्वारा अलग अलग गतिविधिया भी क्रियान्वित की जा सकती हैं। परिषद द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित क्लस्टर विकास कार्यक्रमों (सुपोषणस्वास्थ्य एवं स्वच्छतापर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकीखाद्य प्रसंस्करण क्लस्टर), नवीन क्लस्टर विकास एवं क्रियान्वित क्लस्टरों में समूहों के लिए तकनीकी प्रदर्शन को सहयोग प्रदान किया जाता है। |
-
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण
परिषद् द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कायर्क्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बढाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। महिला केन्द्रित कार्यक्रम निम्नानुसार प्रस्तावित है
-
महिला विज्ञान सम्मेलन – इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जाता है। इस कार्यक्रम का उददेश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण करनामहिलाओं को शोध के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक उन्नयन हेतु मंच प्रदान करना है।
-
स्व सहायता समूह एवं अन्य महिलाओं हेतु स्वास्थ्य, सुपोषण आधारित कार्यक्रम - इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्त्रोतों से कम लागत की खाद्य सामग्री तैयार करने का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षणसे संबंधित परियोजनाओं को सहयोग प्रदान किया जाता है। महिलाओं द्वारा कम लागत की सेनेटरी नेपकीन तैयार करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी सहयोग प्रदान किया जाता है।
-
महिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नेटवर्क- परिषद् के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रमो को सुदूर अंचलों की महिलाओं तक पहुंचने के लिये महिलाओं का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस नेटवर्क में कार्यक्रमो का संचालन / क्रियान्वयन करने वाली महिलाये शामिल हैं। परिषद् द्वारा नेटवर्क की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है तथा कार्यक्रमो में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाता है।
-
शासकीय संस्थाओं के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम –
-
शासकीय महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संगोष्ठी/ सेमीनार/ कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधयों का आयोजन विभिन्न विषयों (पर्यावरण अनुकूल प्रोद्योगिकीउद्यमिता विकास मे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिकाविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण।) पर किया जाता है
-
ग्रामीण प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने हेतु महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों को प्रदर्शनी एवं टेक्नोलॉजी / प्रदर्शन हेतु सहयोग प्रदान किया जाता है ।
-
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर विकास कार्यक्रम
यह सामुदायिक विकास की महत्वपूर्ण गतिविधि है। क्लस्टर विकास द्वारा ग्रामीणों के पलायन को कम किया जा सकता है। इसके माध्यम से लक्ष्य समूहों द्वारा अलग अलग गतिविधिया भी क्रियान्वित की जा सकती हैं। परिषद द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित क्लस्टर विकास कार्यक्रमों (सुपोषणस्वास्थ्य एवं स्वच्छतापर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकीखाद्य प्रसंस्करण क्लस्टर), नवीन क्लस्टर विकास एवं क्रियान्वित क्लस्टरों में समूहों के लिए तकनीकी प्रदर्शन को सहयोग प्रदान किया जाता है।
सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये विज्ञान
प्राथमिकता क्षेत्र -
-
जैव अपशिष्ट प्रबंधन – जैव अपशिष्ट को खाद में परिवर्तित करने हेतु वर्मीकम्पोस्ट एवं अन्य कम लागत की प्रौद्योगिकियां म.प्र. के विभिन्न जिलों में नदियों के किनारे स्थित ग्रामों में शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण /प्रदर्शन आयोजित करना।
-
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता – महिलाओं/स्वयं सहायता समूह हेतु प्रशिक्षण (वैज्ञानिक प्रक्रियाओं द्वारा कुपोषण कम करनानिम्न लागत की सेनेटरी नेपकीन तैयार करना)।
-
ऊर्जा – गैर पारम्परिक ऊर्जा को प्रोत्साहित करना एवं पर्यावरण हितेषी चूल्हा प्रदर्शन – जैव ईधन (ब्रिक्वेट टेक्नालॉजी) तैयार करने का प्रशिक्षण आदि।
-
मेपकास्ट के सहयोग से क्रियान्वित क्लस्टर में स्वसहायता समूह हेतु कौशल विकास कार्यक्रम।
-
शासकीय संस्थाओं के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम – महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यशालामहिला विज्ञान सम्मेलनकौशल विकास कार्यक्रम।
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्,
विज्ञान भवन, साइंस हिल्स, नेहरू नगर, भोपाल
दूरभाषः -0755.2671690 , ई-मेल sbokil@mpcost.nic.in
“सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए विज्ञान” योजना के अंतर्गत परियोजना प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु प्रपत्र
1. संस्था का नाम ............................
2. विभाग का नाम -------
3. नीति आयोग के एन.जी.ओ. दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण -----
( पंजीयन क्रमांक दिनांक सहित उल्लेख करे )
4. जन अभियान परिषद म.प्र. मे पंजीकरण --------
(पंजीयन क्रमांक दिनांक सहित उल्लेख करे ।)
5. कार्यक्रम समन्वयक का नाम पता (पिन कोड सहित), फोन न., ई-मेल (हस्ताक्षरित बायोडाटा
फोटो सहित संलग्न करें)
6. कार्यक्रम विवरण
-
प्रस्तावित परियोजना / कार्यक्रम का शीर्षक ------------
-
कार्यक्रम अवधि: --- दिन प्रस्तावित दिनांक ------से ----------
-
कार्यक्रम स्थल ............ग्राम/शहर.............................जिला.......................राज्य..........
-
लाभांवितो की संख्या: -- सामान्य/आदिम जाति/अनुसूचित जाति
-
प्रस्तावित कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ...........
-
भूमिका
-
प्रस्तावित क्षेत्र का समस्या सहित विवरण ---
-
उद्देश्य --
-
कार्यविधि - गतिविधियों की वैज्ञानिक / तकनीकी विवरण सहित जानकारी
-
वैज्ञानिक/तकनीकीसंस्थाओं /उद्योगो से तकनीकी सहयोग हेतु संबंध (लिंकेज) ---
-
कार्ययोजना समय सारणी सहित ----
-
प्रस्तावित विषय पर पूर्व में किये गये कार्य - अनु. 200 शब्दो मे--
( कृपया स्वीकृति पत्र संलग्न करे)
-
प्रस्तावित परियोजना/कार्यक्रम की म.प्र. की लिए उपयोगिता (अनु.50 शब्दो मे )
7. प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए स्त्रोत व्यक्तियों/विशेषज्ञों की जानकारी --
-
क्र.
नाम एवं पता
शैक्षणिक योग्यता
प्रस्तावित विषय/क्षेत्र का अनुभव
1
2
8 . संस्था में उपलब्ध सुविधाए (संस्था का स्वयं का भवन/किराये का भवन उपलब्ध फर्नीचर
इलेक्ट्रानिक उपकरणों संस्था स्टाफ की जानकारी)
9 . संस्था की अन्य जिलों में शाखाएं (फोन न. सहित पूर्ण पता).............
10 . प्रस्तावित कार्यक्रम के लिये अन्य संस्थाओं से प्राप्त अनुदान ---- (स्वीकृति पत्र संलग्न करें)
11 . प्रस्तावित बजट
अ- गैर-आवर्ती
क्र. |
टूल्स / मशीन / उपकरण |
अनु. व्यय |
रिमार्क |
1 |
|||
2 |
कोटेशन संलग्न करें
ब- आवर्ती
क्र |
मद |
प्रति कार्यक्रम अनु. व्यय |
कुल व्यय |
1 |
कार्यक्रम व्यवस्था व्यय - बैनर, पढ़नीय सामग्री/ब्रोशर, पोस्टर, स्टेशनरी, परिवहन आदि। |
||
2 |
स्त्रोत व्यक्तियों/विशेषज्ञों (संख्या) – यात्रा व्यय एवं मानदेय |
||
3 |
प्रशिक्षण /प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन के लिए कच्ची सामग्री (सामग्री के नाम लिखे) |
||
4 |
मुख्य प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक का मानदेय |
||
5 |
अन्य व्यय – गतिविधि फोटोग्राफ् (12) सहित प्रतिवेदन, प्रमाण पत्र, संपूर्ण कार्यक्रम का वीडियो आदि |
12 परियोजना का अपेक्षित परिणाम (मापने योग्य मापदंडों में जानकारी दें)
13. परियोजना पश्चात गतिविधी हेतु सुझाव ---
14 - प्रस्ताव के साथ आवश्यक दस्तावेज / संलग्नक---
-
व्याख्या पत्र दिनांक सहित---
-
संस्था का रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी म.प्र. के अंतर्गत पंजीयन सर्टिफिकेट उपनियम सहित (बायलाज) एवं धारा 27 ----
-
पिछले तीन वित्तीय वर्षों से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन
-
पिछले तीन वित्तीय वर्षों से संबंधित (आडिट) प्रतिवेदन
-
लेखा विवरण ---
अ - बैंक का नाम
-
संस्था का बैंक खाता नम्बर एवं आई एफ सी कोड
स - पेन नम्बर एवं निरस्त चेक
-
घोषणा-पत्र
-
संस्था को राज्य/केन्द्र शासन द्वारा काली सूची में नही रखा गया हैं।
-
परिषद् के अनुदान हेतु दी गई नियम एवं शर्तो के अनुपालन हेतु संस्था सहमत है।
-
सूचना का अधिकार ---
……………… संस्था (NGO) ,( पंजीयन क्र.एवं दिनांक) द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का पालन किया जा रहा है। एवं लोक सूचना अधिकारी/ अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति कर उनके प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की गई है।
-
लोक सूचना अधिकारी का नाम एवं पूर्ण पता :-
मोबाईल नं :-
-
अपीलीय अधिकारी का नाम एवं पूर्ण पता :-
मोबाईल नं :-
सचिव /अध्यक्ष के हस्ताक्षर दिनांक
अ - परियोजना प्रस्तावों के लिए दिशा-निर्देश
-
प्रस्ताव विशिष्ट उद्देश्य सहित होना चाहिए।
-
प्रस्ताव लिखते समय, कृपया यह सुनिश्चित कर ले कि वैज्ञानिक और तकनीकी विवरण स्पष्ट रूप से उल्लेखित हैं।
-
प्रशिक्षण कार्यक्रम विशिष्ट प्रौद्योगिकियों / विषयों पर होना चाहिए।
-
चयनित क्षेत्र मे म.प्र के सामाजिक-आर्थिक उत्थान की संभावना होनी चाहिए।
--------
ब- नियम और शर्तें
1-आवेदन पत्र केवल आंनलाईन पोर्टल पर स्वीकार किये जायेंगे।
2- एक समय में केवल एक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
3. स्थानीय गैर-सरकारी संगठन/ संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, भोपाल
सामाजिक , आर्थिक विकास के लिए विज्ञान
प्रगति प्रतिवेदन प्रपत्र
-
परियोजना/कार्यक्रम का विषयः-------
-
कार्यक्रम अवधि......... दिनांक.............................. वर्ष......................................
-
स्थानः ग्राम...............जिला...........
-
प्रस्तावनाः .............................
-
उद्देश्य --
-
कार्यक्रम का विस्तृत विवरण (प्रत्येक दिवस की जानकारी संलग्न करें): ..................
-
विशेषज्ञों की सूची (नाम शैक्षणिक योग्यता अनुभव पूर्ण पता दूरभाष/मोबाइल न.)
-
प्रतिभागियों की सूची निम्नानुसार :-
-
क्रं.
नाम
पूर्ण पता (ग्राम एवं तहसील सहित)
दूरभाष/ मोबाइल नंम्बर
वर्ग
आधार नबंर
1
2
-
सामान्य
अनुसूचित जाति
अनूसूचित जनजाति
कुल
महिला प्रतिभागी
-
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को वितरित पठनीय सामग्री/किट आदि की प्रति एवं किट प्रेषित करें।
-
वितरित प्रमाणपत्र की प्रति।
-
उपयोगिता प्रमाणपत्र ( निर्धारित प्रपत्र अनुसार)।
-
समाचार पत्रों में प्रकाशित कार्यक्रम से संबंधित समाचार की प्रति सील सहित हस्ताक्षरित।।
-
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों की जानकारी (अतिथि का नाम पद एवं पूर्ण पता)।
16. मानदेय की रसीद , प्राप्त कर्ता के हस्ताक्षर एवं पूर्ण पते सहित तथा संस्था द्वारा
सत्यापित ।
17. प्रत्येक दिवस का दिनांक सहित संस्था के सील सहित हस्ताक्षरित उपस्थिती पत्रक।
18. प्रशिक्षण मे तैयार उत्पादों को दिखायें ।
FORMAT FOR AUDITED UTILISATION CERTIFICATE
(To be submitted with Programme Report)
Certified that out of Rs…………………………. Of grants-in-aid sanctioned during the year ………………… vide letter no……………….. Rs…………………… (in words)……………………………………………… has been utilized for the purpose of ………………………….. for which it was sanctioned and the balance of Rs………………….. remaining unutilized at the end of the year has been surrendered to M.P. Council of Science & Technology (vide Cheque/Draft No………………………. dated ………………………….)/will be adjusted towards the Grant-in-aid payable during the next year i.e. ..……………………. as per the details attached.
Certified that the grant has been utilized as per the terms & Conditions for which it was sanctioned.
--------------------------- ---------------------------
Finance Officer Head of Institutions
(Signature & Seal) (Signature & Seal)
---------------------------------
Chartered Accountant
(Signature & Seal)
Date:
Note: Please enclose statement of actual expenditure as per the Heads of Sanction Order.
Signed by Chartered Accountant.
********
(On Rs. 100/- Non-judicial Stamp Paper of M.P.)
PROJECT BOND
KNOW ALL MEN by these presents that we the ________________________________________________, a organization/institution registered under the ____________________________________________acting through its President and having its Office at ________________________________________________ (hereinafter called the ‘Obligors’ which term unless excluded by or repugnant to the context to deemed to include its successors, permitted assigns, all persons entitled to and capable of disposing off the assets and the properties of the obligors) are held and firmly bound to the Director General MPCST Bhopal (hereinafter called the ’Government’, which term unless excluded by or repugnant to the context be deemed to include his successors and assigns) in Rs.00000000/-well and truly to be paid to the Government on demand and without a demur for which payment we firmly bind ourselves by these presents.
SIGNED this Date
Now the condition of the above written obligation is such that if the Obligors duly fulfill and comply with all the terms and conditions mentioned in the letter of sanction, then the above written bond or obligation shall be void and of no effect, but otherwise it shall remain in full force, effect and virtue.
WHEREAS at the Obligors’ request, the M.P. Council of Science and Technology, Vigyan Bhawan, Nehru Nagar, Bhopal as per its letter No. ____________________________ (herewith referred to as the “Letter of Sanction” (Title of the Project…………………) which forms an integral part of these presents and a copy whereof is annexed hereto and marked with the letter ‘A’) agreed to make in favour of the Obligor for the purpose of a grant of Rs. 000000/- out of which Rs. 00000/- have on been paid to the Obligors executing a bond in terms and manner contained hereinafter which the Obligors have agreed to do.
-
The decision of the Director General of M.P. Council of Science and Technology on the question whether there has been break or violation of any of the terms and conditions mentioned in the Letter of Sanction shall be final and binding on the Obligors.
Signed for and on behalf of
Obligors in presence of witnesses
with names and addresses