एमपीसीएसटी पोर्टल का अधतन
इस पोर्टल को अदयतन किया जा रहा है। उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए केवल दिनांक 06.07.2017 से दिनांक 31.07.2017 तक परिषद की विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रस्ताव ऑफलाईन माध्यम से प्राप्त किये जा रहे है। विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रोफार्मा परिषद की वेबसाईटwww.mpcost.gov.in या http://www.mpcost.gov.in/Center/4_3_ThrustAreas-SchemeForms.aspx लिंक पर क्लिक कर प्राप्त किये जा सकते है। प्रस्ताव तैयार कर एक साफट कापी ईमेल project@mpcost.nic.in पर तथा एक हार्ड कापी मय आवश्यक अनुलग्नक महानिदेशक म. प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के पते पर प्रेषित किये जा सकते है