प्रो. टी.एस. मूर्ति विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्टेषन, औबेदुल्लागंज
- उद्देश्य
- अनुसंधान सुविधायें
- परियोजनायें/योजना
- संम्पूर्ण
- निरन्तर
परिषद् का औबेदुल्लागंज स्थित क्षेत्रीय विस्तार केंद्र जिला रायसेन में लगभग 14 एकड़ प्रक्षेत्र में 1995-96 में स्थापित किया गया था। यहां ऊतक संवर्द्धन प्रयोगषाला के अतिरिक्त औषधीय पौधा उद्यान तथा जैव विविधता संरक्षण उद्यान स्थापित किया गया है। परिसर में जल प्रबंधन हेतु दो तालाबों के विकास के साथ ही एक ग्रीन हाउस व मिस्ट चैंबर भी विकसित किया गया है। सगंध पौधों से तेल निकालने का एक आसवन संयंत्र भी परिसर में स्थापित किया गया है।