रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर जीआईएस इमेज प्रोसेसिंग
जी. आई. एस. इमेज प्रोसेसिंग प्रभाग द्वारा उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों से कम्प्यूटरीकृत विश्लेषण एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली से संबंधित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाता है। इसी प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक संसाधन सूचना प्रणाली के अंतर्गत तैयार आंकड़ों के रख रखाव एवं अन्य परियोजनाओं हेतु आंकड़ें उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है। विगत वर्षों में सुदूर संवेदन तकनीक एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से परिषद के सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र द्वारा विभिन्न परियोजनाओं में महत्वपूर्ण स्थानिक जानकारी तैयार की गई है। इन जानकारियों को विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे राज्य, जिला एवं कार्यपालिकाओं द्वारा उपयोग में लाये जाने को सुनिश्चित करने के उदेश्य से वर्ष 2008-09 में मध्यप्रदेश में राज्य स्थानिक डाटाबेस इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकाश का कार्य प्रारंभ किया गया।