रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर वन एवं पर्यावरण विज्ञान प्रभाग

वन एवं पर्यावरण विज्ञान प्रभाग द्वारा एवं वन पर्यावरण से संबंधित परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जाता है। इनमें मुख्यतः बायोडायवर्सिटी एटलस बनाने, वन मानचित्रण, वन संसाधन एवं उत्पादन आंकलन, वन क्षेत्रों का घनत्व, क्षेत्र एवं प्रकार का मानचित्रण, वन्यप्राणी रहवास का मानचित्रण एवं रहवास उपयुक्तता की माडलिंग, घोषित एवं प्रस्तावित बायोस्फियर रिजर्व के भूमि उपयोग/आवरण का मानचित्रण, तथा खनन एवं औद्योगीकरण के कारण पर्यावरण पर होनेवाले प्रभाव का अध्ययन आदि सम्मिलित है।