अंतर्राष्ट्रीय यात्रा अनुदान योजना
पृष्ठभूमि
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत शोधकर्मी, वैज्ञानिकगण एवं शिक्षाविदे को अपने शोध पत्रों के अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर वाचन करने, वैज्ञानिक प्रतिभा के प्रोत्साहन हेतु मंच प्रदान कर, अनुसंधान क्षमता का विकास करने हेतु परिषद् द्वारा इस योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौधोगिकी के सभी विषयों के शोध पत्रों का वाचन करने हेतु परिषद यात्रा अनुदान प्रदान करती है।
उद्देश्य
इस योजना के अन्तर्गत परिषद् प्रदेश में अनुसंधानरत वैज्ञानिक/विधार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने शोध पत्रों का वाचन करने हेतु यात्रा अनुदान प्रदान करती है, जिससे उनके द्वारा किये गये शोध को नई पहचान प्राप्त होती है एवं उनके द्वारा किये गये शोध को आगे बढाने में सहायता प्राप्त होती हैं। इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के लगभग 50 वैज्ञानिकों को सहयोग दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।