वार्षिक कार्यक्रम

वार्षिक आयोजन

  • परिषद् द्वारा स्वयं के स्तर पर वर्ष 2012-13 में निम्न वार्षिक समारोहों का आयोजन किया जा रहा हैे:
  • मध्यप्रदेश विज्ञान प्रतिभा सम्मान समारोह ।
  • मध्य प्रदेश विज्ञान प्रसार कांगे्रस ।
  • मध्य प्रदेश विज्ञान शिक्षक कांगे्रस ।.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पुरस्कार समारोह ।

    वार्षिक कार्यक्रम

    • परिषद् द्वारा वर्ष 2012-13 में निम्न वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन शासकीय विद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के सुदृढ़ नेटवर्क के माध्यम से किया जा रहा हैे:
    • अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष - प्रतिवर्ष पृथक-पृथक विषय का निर्धारण किया जायेगा। वर्ष 2012 के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष 2012-सतत् ऊर्जा सभी के लिए निधारित किया गया है । ये कार्यक्रम शासकीय विद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सरकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के नेटवर्क के माध्यम से किये जा रहे हैें।
    • राष्ट्रीय वर्ष - प्रतिवर्ष पृथक-पृथक विषय का निर्धारण किया जायेगा। वर्ष 2012 के लिए राष्ट्रीय गणित वर्ष 2012 निधारित किया गया है । ये कार्यक्रम शासकीय विद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के नेटवर्क के माध्यम से किये जा रहे हैे ।
    • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस वर्ष 2013 के लिए निम्न जिनेटिकली मोडिफाइड क्राप एवं फूड सिक्योरटी विषय निर्धारित किया गया है। ये कार्यक्रम विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के नेटवर्क के माध्यम से किये जा रहे हैे ।
    • आदिवासी जन विज्ञान उत्सव - 2012 यह कार्यक्रम बालाघाट आदिवासी क्षेत्र मे शासकीय स्कूल बालाघाट के माध्यम से किये जा रहे हैें ।
    • रीजनल साइंस सेंटर के साथ संयुक्त कार्यक्रम
    • राज्य विज्ञान षिक्षा संस्थान (एस.आई.एस.ई.) जबलपुर एवं षिक्षा विभाग के साथ संयुक्त कार्यक्रम - निम्न प्रतियोगिताओं हेतु राज्य विज्ञान षिक्षा संस्थान (एस.आई.एस.ई.) जबलपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।
    • राज्यस्तरीय वरिष्ठ एवं कनिष्ठ विज्ञान पहेली प्रतियोगिता
    • अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड
    • नवाचारी विज्ञान षिक्षक पुरस्कार
    • पश्चिम भारत विज्ञान मेला
    • राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार
    • विज्ञान क्लब
    • आरोग्य ज्ञान प्रतियोगिता - ये प्रतियोगिता प्रदश्ेा स्तर पर आरोग्य भारतीएमध्यभारत द्वारा आयेाजित की जा रही हैं।
    • विविध कार्यक्रम - ये कार्यक्रम स्थानीय समस्याओं एवं नवीन गतिविधि को लेकर अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से आयोजित किये जा रहे है।
    • विज्ञान मेलों का आयोजन - ये आयोजन परिषद् स्तर पर परिषद् के विस्तार केन्द्रों द्वारा किये जा रहे है।
    • विद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित पुस्तकों तथा प्रादर्शों का संगं्रहण -ये आयोजन परिषद् स्तर पर किये जा रहे है।
    • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों पर वृŸाचित्र का निर्माण परिषद् स्तर पर किया जा रहा है।
    • नवीन प्रौद्योगिकी का विकास यह आयोजन परिषद् स्तर पर किया जा रहे है।
    • क्षेत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रचार प्रसार यह आयोजन भी परिषद् स्तर पर किया जा रहा है।
    • मुख्य पृष्ठ
    • अभिगम्यता के विकल्प