कार्याधीन भूवैज्ञानिक अन्‍वेषण

कार्याधीन अन्वेषण कार्यक्रम :

संचालनालय द्वारा निम्नानुसार खनिज अन्वेषण कार्य किए जा रहे हैं , तथा " राज्य भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड " द्वारा अनुमोदन किए जाने की स्थिति में इनके आगामी वर्ष 2016– 17 में भी निरंतर जारी रहने की संभावना है ।

1. अनूपपुर जिले में सोहागपुर कोल फील्‍ड के राजगनगर की ऑपन कॉस्‍ट खदान के प्रोडक्‍शन सपोर्ट का भौ‍तकीय प्रतिवेदन (बोर होल: MPRJ 167 से 204)

2) अनूपपुर जिले में सोहागपुर कोल फील्‍ड के सामना कॉलरी क्षेत्र में प्रोडक्‍शन सपोर्ट का भौतकीय प्रतिवेदन।