एम. एल. फॉर्म
" एम. एल. फॉर्म " हेतु यहाँ क्लिक करें
एमएल चेक लिस्ट
खनन पट्टे हेतु चेक लिस्ट
1. "फॉर्म I" प्रपत्र में मध्यप्रदेश के संबन्धित जिले के कलेक्टर को आवेदन रुपये 3500/- शुल्क के साथ जो कि वापसी योग्य नहीं है ।
2. सभी संचालक सदस्यों द्वारा कोई खनिज संबंधी बकाया नहीं तथा कोई आयकर बकाया नहीं होने बाबत शपथपत्र । ( आवेदक, पार्टनरशिप प्रतिष्ठान अथवा कंपनी होने की स्थिति में) ।
3. "भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956" के तहत कंपनी के पंजीकरण का प्रमाणपत्र (प्रतिलिपि) ।
4. अधिकृत व्यक्ति जो आवेदन पर हस्ताक्षर करेगा, का मुख्तारनामा ।
5. संचालक मण्डल की सूची ।
6. अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता की नियुक्ति करने हेतु कंपनी का सहमति पत्र ।
7. संगठन के विधान एवं संस्थापन प्रलेख की सत्यापित प्रति ।
8. राजस्व भूमि के मामले में 1 : 4000 के पैमाने पर तथा वन भूमि के मामले में 1 : 15,000 के पैमाने पर राजस्व प्राधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित, आवेदित भूमि का भू-कर मानचित्र ।
9. पूर्वेक्षण लायसेंस के आदेश की प्रति ।
10. कंपनी की वित्तीय एवं तकनीकी क्षमताओं के विवरण (अंश पूंजी, निवल मूल्य एवं विगत तीन वर्षों की बैलेंस शीट) ।
11. यू.एन.एफ.सी. प्रणाली के अनुसार खनिज के प्रमाण दर्शाने वाली पूर्वेक्षण रिपोर्ट ।
12. पूर्वेक्षण डाटा भरने हेतु स्वप्रमाणन ।
13. आवेदन पत्र में आवेदक का पूर्ण पता जिसमें नाम, शहर, राज्य, जिला, फोन, फ़ैक्स, एवं आवेदक का सेल फोन नंबर के विवरण भी सम्मिलित हों प्रस्तुत किए जाना चाहिए ।