प्रदेश में खनिज आधारित उद्योगों की व्यापकरण से राज्य शासन द्वारा निवेशकों के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये गये है। निवेशकों द्वारा प्रदेश में सीमेंट, स्टील एवं पावर, फर्टीलाईजर तथा मेंगनीज एवं काॅपर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु प्रस्तावित किये गये है एवं इस हेतु खनि रियायत स्वीकृति बावत भिन्न-भिन्न जिलों में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये है।
प्रदेश में खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु विभिन्न कम्पनियों द्वारा खनिज आधारित उद्योगों हेतु किये गये कुल 107 एम.ओ.यू. में प्राप्त 419 आवेदनों में से 100 आवेदन निराकृत हो चुके है तथा शेष 319 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही प्रचलन में है।