जिला खनिज तालिका

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों की खनिज सूचियों के विवरण :

खनिज साधन विभाग द्वारा अब तक मध्यप्रदेश के 50 जिलों में से 46 जिलों में खनिज तालिका तैयार करने हेतु मैदानी कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इनमें से 36 अंतिम रूप से तैयार की जा चुकी रिपोर्टें (41 जिलों सहित) निम्नानुसार प्रदर्शित हैं । 2 जिलों के लिए सूची तैयार करने का कार्य जारी है, तथा शेष 2 जिलों की खनिज सूची तैयार करने का कार्य अभी भी किया जाना शेष है ।

विवरण निम्नानुसार हैं :

1. पुस्तकालय में उपलब्ध रिपोर्टें – संख्या 41 (46 जिलों सहित)

संभाग का नाम जिले का नाम

चम्बल संभाग

श्योपुर, मुरैना, भिण्ड

ग्वालियर संभाग

ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर

उज्जैन संभाग

देवास, मंदसौर (नीमच सहित), उज्जैन

इन्दौर संभाग

धार, झाबुआ (आलीराजपुर सहित), खरगोन (बड़वानी सहित), खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम

भोपाल संभाग

रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़

नर्मदापुरम संभाग

बैतूल, होशंगाबाद, हरदा

सागर संभाग

छतरपुर, टिकमगढ़, दमोह, सागर

जबलपुर संभाग

कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, जबलपुर

रीवा संभाग

रीवा, सीधी, (सिंगरौली सहित), पन्ना, सतना

शहडोल संभाग

उमरिया, डिंडोरी, शहडोल (अनूपपुर सहित)

2. जिले जिनकी खनिज सूची की रिपोर्टें तैयार हैं तथा अंतिम रूप दिये जाने की प्रक्रिया में हैं :

जिलों के नाम : गुना एवं शाजापुर

3. जिले जिनमें खनिज सूची तैयार करने हेतु मैदानी कार्य पूर्ण किया जाना अभी शेष है

जिलों का नाम : भोपाल एवं बालाघाट ।