ऊपरी नर्मदा

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण अंतर्गत अपर नर्मदा परियेाजना डिंडौरी जिले की ग्राम सोभापुर के पास प्रस्तावित है। इस बांध से नहर द्वारा डिंडौरी जिले की 1566.96 हे. तथा अनूपपुर जिले की 1385.20 हे. भूमि डूब से प्रभावित होगी। अनूपपुर जिले की 3611 हे. भूमि एवं डिंडौरी जिले की 15005 हे. भूमि संचित होगी।

निर्माण कार्य हेतु टर्न-की आधार पर रू. 402.80 करोड़ का कार्य टर्न की आधार पर कार्यादेश मेसर्स मेघा-प्रसाद हैदराबाद को मार्च 2013, में दिया गया है। कार्य पूर्ण करने की समयावधि 36 माह (वर्षाकाल सहित) निर्धारित है। वर्तमान में बांध की डिजाइन ड्राइंग सर्वेक्षण इत्यादि का कार्य प्रगति पर है।