नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण अंतर्गत हालोन सिंचाई परियेाजना, मंडला जिले की बिछिया तहसील के ग्राम करंजिया के पास हालोन नदी पर प्रस्तावित है। इस बांध से नहर द्वारा आदिवासी जिला-मंडला की 13040 हे. कृषि भूमि सिंचित होगी।
निर्माण कार्य हेतु टर्न-की आधार पर रू. 245.61 करोड़ का कार्य टर्न की आधार पर कार्यादेश मेसर्स सदभाव वैष्णवी (संयुक्त उपक्रम) अहमदाबाद को मार्च 2013, में दिया गया है। कार्य पूर्ण करने की समयावधि 36 माह (वर्षाकाल सहित) निर्धारित है। वर्तमान में बांध की डिजाइन ड्राइंग सर्वेक्षण इत्यादि का कार्य प्रगति पर है।